January 23, 2025

आधी रात को बेमौसम बरसात

havy rain

तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश

रतलाम,24 फरवरी(इ खबर टुडे)। सोमवार की मध्य रात्रि को बेमौसम तेज बारिश ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया। आधी रात को शुरु हुई बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। बेमौसम बारिश के चलते अब कडाके की ठण्ड के वापस लौटने का अनुमान है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी मंगलवार को तेज बारिश होने की थी,लेकिन सोमवार की मध्य रात्रि को ही तेज बारिश शुरु हो गई। रात करीब पौने बारह बजे हल्की बूंदाबांदी शुरु हुई और देखते ही देखते बारिश ने रौद्र्र रुप धारण कर लिया। तेज बारिश के चलते सड़कों पर से पानी बह निकला। नालियां ओव्हर फ्लो हो गई। पूरे समय आकाश में बिजलियां कडकती रही।
अचानक बेमौसम हुई बारिश से मंगलवार को कडाके की ठण्ड के वापस लौटने का अनुमान है। हांलाकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी मंगलवार को भी तेज बारिश होने की है। ऐसा कई सालों में पहली बार हुआ है,जब फरवरी के अंतिम दिनों में न सिर्फ ठण्डी हवाएं चलती रही है,बल्कि तेज बारिश भी हो गई है। मौसम का ये अनोखा मिजाज लोगों ने कई सालों में देखा है।

You may have missed