January 23, 2025

आदिवासी शिक्षा,रोजगार एवं विकास सम्मलेन के दायित्व सौपें गये

सुरक्षा का जिम्मा एस.पी. का और मंच की व्यवस्था सीईओ जिला पंचायत के जिम्मे

रतलाम 22 सितम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जनपद पंचायत बाजना मे आयोजित होने वाले आदिवासी शिक्षा, रोजगार एवं विकास सम्मेलन की जिम्मेदारिया सौपते हुए सौपे गये दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करने के निर्देश दिये है। सम्मेलन में जनपद पंचायत रतलाम ग्रामीण,सैलाना, बाजना एवं रावटी क्षेत्र के हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। सम्मलेन का आयोजन 24 सितम्बर 2015 को बाजना में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में
किया गया है।

कलेक्टर ने समुचित व्यवस्था का जिम्मा पुलिस अधीक्षक के पास रहेगा। मंच की बैठक व्यवस्था और हितग्राहियों का चयन एवं बैठक व्यवस्था जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर माईक, टेन्ट, कुर्सी एवं प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीएम रतलाम शहर की होगी। सभा स्थल पर आमंत्रित सदस्यों एवं हितग्राहियों को सुव्यवस्थित रूप से बैठाने की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास की रहेगी।
हितग्राहियों के लिये पेयजल की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री पीएचई, सभा स्थल पर आवेदनों को प्राप्त कर पंजीबध्द कर संयुक्त कलेक्टर  विनय कुमार धोका, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था अधीक्षण यंत्री विद्युत, कार्यक्रम स्थल व हेलपेट पर फायरब्रिगेड की व्यवस्था नगर निगम आयुक्त रतलाम एवं सीएमओ नगर परिषद सैलाना-धामनोद, एम्बुलेंस का जिम्मा मुख्य स्वास्थ्य एंव चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सयी सुविधा मय डॉक्टर, दवाईयों के सिविल सर्जन, सामान्य जानकारी का फोल्डर जिला सांख्यिक
अधिकारी, लोकार्पण, शिलान्यास की जानकारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, परिवहन संबंधी व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी रतलाम के जिम्मे रहेगी।

रोजगार मेले के आयोजन में विभिन्न कम्पनियाें का आमंत्रित कर जिला योजना अधिकारी एवं प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा. बाजना, नव साक्षरों को साक्षरता प्रमाण पत्र वितरित करना का कार्य प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं हितग्राहियों की ग्राम पंचायतवार सूची तैयार करना, सभा स्थल तक लाना, हितग्राहियों को ग्राम पंचायत वार सेक्टर में बैठाना, लाभ एवं स्वीकृति पत्र वितरित कराने का कार्य सीईओ जनपद पंचायत रतलाम, सैलाना एवं बाजना को सौपा गया है। आर.पी.वर्मा अनुविभागीय अधिकारी सैलाना सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी रहेगे।

You may have missed