December 24, 2024

आत्म निर्भर भारत की और उज्जैन के युवाओं ने बढ़ाया कदम वन्दे भारत ब्राउजर एप बनाया

thumbnail (1)

कई फीचर्स के साथ चीन के यूसी ब्राउजर से बेहतर है वन्दे भारत ब्राउजर

उज्जैन,04 सितम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। आत्म निर्भर भारत की और उज्जैन के युवाओं ने कदम बढाया है चीन के यूसी ब्राउजर एप को चुनौती देता वन्दे भारत ब्राउजर एप बनाया है।भारत द्वारा चीन के कई एप्स को प्रतिबंधित किया गया है।

भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने चीन के एप्स से बचने के लिए कहा है, क्योंकि चीनी एप्स द्वारा भारत से डाटा चोरी की जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उज्जैन के युवाओं ने स्वयं का वीबी ब्राउजर बनाया है, जो चीन के यूसी ब्राउजर से बेहतर काम करता है।

ब्राउजर के निर्माता राहुल बारोड़, श्वेता परमार ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया है। इससे प्रोत्साहित होकर उज्जैन के युवाओं की डिजिटल मार्केटिंग कंपनी एसआर ग्लोब्स और डीजी ग्लोब्स ने वीबी ब्राउजर बनाया है, जिसका पूरा नाम है वन्दे भारत ब्राउजर। यह ब्राउजर चीन के यूसी ब्राउजर से बेहतर है, क्योंकि इसमें कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इस ब्राउजर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह भारतीय एप है।

यह एप आपके किसी भी डाटा को स्टोर नहीं करता। इसमें ब्राउजिंग की गति तेज है। इसका उपयोग करने के बाद बंद कर देने पर सर्च किया हुआ डाटा हिस्ट्री से स्वत: साफ हो जाता है। इसमें आप एप के स्क्रीनशॉट बटन के द्वारा इनकोग्रीटो विंडोज का भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इसके द्वारा आप देश-विदेश की ताजा खबरों को पढ़ सकते हो। इसमें आप विज्ञापन को बंद भी कर सकते हैं।

इसमें आप अपनी पसंद का सर्च इंजन उपयोग कर सकते हैं जैसे कि गूगल, बिंग, याहू, बायडू। आज के समय के हिसाब से यह अधिक सुरक्षित है।वैसे तो प्ले स्टोर पर यूसी ब्राउजर के बहुत सारे अल्टरनेटिव उपलब्ध है पर उन एप्लीकेशन में इतनी विशेषताए नहीं है कि यूसी ब्राउजर की कमी पूरी कर सके, लेकिन वीबी ब्राउजर में वे सभी विशेषताएं हैं, जो यूसी ब्राउजर में है। वीबी ब्राउजर को बेहतर बनाने के लिए इसके संस्थापक राहुल वारोड़, श्वेता परमार, देवानंद पांडे, उद्देश्य अग्रवाल सहित ६ लोगों की टीम ने घर पर ही इसे बनाया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds