January 23, 2025

आज 72वीं और साल 2020 की आखिरी ‘मन की बात’ करेंगे पीएम मोदी

27_12_2020-72nd_mann_ki_baat

नई दिल्ली,27दिसम्बर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 27 दिसंबर 2020 को साल के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी के स्पेशल रेडियो प्रोग्राम का 72वां प्रसारण है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच यह Mann Ki Baat कार्यक्रम बहुत अहम माना जा रहा है। इस मंच से पीएम एक बार फिर किसानों को भरोसा दिला सकते हैं कि इन कृषि सुधार कानूनों में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिससे उन्हें नुकसान होगा। वहीं कोरोना महामारी एक बार फिर विकराल रूप धारण करती जा रही है। इस पर भी पीएम मोदी बोल सकते हैं। देश में कोरोना वैक्सीन के टीके के लिए लगातार प्रयास हो रहा है। सरकार ने नए साल में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना का नया और पहले वाले से ज्यादा घातक रूप मिला है। इस पर भी पीएम मोदी बोल सकते हैं।

कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने अपनी ट्वीट में लोगों से उनकी राय भी मांगी थी। साथ ही पीएम ने पूछा था कि लोगों की नई साल क्या उम्मीदे हैं। वहीं Mann Ki Baat कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारी किसान थाली बजाएंगे। किसानों का कहना है कि सरकार देश के अन्नदाता की बात नहीं सुन रही है, ऐसे में हम पीएम मोदी के Mann Ki Baat को क्यों सुनें।

You may have missed