December 24, 2024

आज से तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, वित्‍तीय लेन-देन के साथ चालान जमा करने में भी होगी परेशानी

25_12_2020-bank_holiday14

भोपाल,25दिसम्बर (इ खबरटुडे)। आज (शुक्रवार) से बैंक तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। क्रिसमस, चौथा शनिवार व रविवार होने से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में आवश्यक लेन-देन के साथ आयकर-जीएसटी रिटर्न एवं ऑडिट फाइल करने वालों को चालान जमा करने में परेशानी होगी। कर सलाहकारों के अनुसार कई लोगों के पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है। इसलिए उनके पास बैंक में जाकर चालान प्रस्तुत करने का विकल्प है। बैंक बंद होने से वे चालान प्रस्तुत नहीं कर सकेंगे। इसलिए कर सलाहकार व व्यापारियों द्वारा रिटर्न एवं ऑडिट फाइल की तारीख बढ़ाने की मांग की गई है।

दरअसल, सादे पुराने वैट प्रकरण 2017-18 के कर निर्धारण के साथ वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न व ऑडिट एवं वर्ष 2018-19 के जीएसटी के अन्य रिटर्न पेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। यानी रिटर्न व फाइल दाखिल करने के लिए महज छह दिन ही शेष बचे हैं, जबकि करीब एक लाख लोगों का कर निर्धारण होना बाकी है। इसलिए आयकर रिटर्न एवं ऑडिट फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 और जीएसटी के रिटर्न भरने की तारीख 28 फरवरी 2021 करने की मांग की जा रही है, किंतु गुरुवार तक तारीख आगे नहीं बढ़ाई गई।

चालान भरने में होगी परेशानी

वरिष्ठ कर सलाहकार शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि तारीखें आगे बढ़ाने के लिए कर सलाहकारों ने विभाग को आवेदन भी दिए हैं, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। दूसरी ओर बैंक भी 25 से 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से अवकाश रहेगा तो 26 दिसंबर को चतुर्थ शनिवार व 27 दिसंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रखे जाएंगे। ऐसे में जिन लोगों के पास चालान भरने की ऑनलाइन सुविधा है, उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं होगी, किंतु जिनके पास सुविधा नहीं है, उनके लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। 28 से 31 दिसंबर के बीच उन्हें सिर्फ चार दिन ही मिलेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds