November 16, 2024

आज रात्रि 12 बजे से रतलाम में सम्पूर्ण लॉक डाउन,सब्जी मंडी बन्द रहेगी,केवल दूध वितरण होगा,मेडीकल स्टोर चालू रहेंगे

रतलाम,06 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट से निपटने के लिए जारी लॉक डाउन में मगलवार 07 अप्रैल रात्रि 12 बजे से 08 अप्रैल सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा। संपूर्ण लॉक डाउन में दूध वितरण और मेडीकल स्टोर्स के अलावा अन्य सभी प्रकार की दुकानें बन्द रहेगी।

लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के केन्द्र सरकार के फैसले के बाद जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सम्पूर्ण लाक डाउन के दौरान घर घर जाकर दूध वितरण करने वाले और चिन्हित मेडीकल स्टोर्स के अलावा किराना दुकाने,सब्जी मण्डी आदि को पूरी तरह बन्द रखा जाएगा।

शासन स्तर पर ही बंटेगा भोजन
निराश्रित और गरीब व्यक्तियों को किए जा रहे भोजन वितरण की व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है। 07 अप्रैल को होने वाला भोजन वितरण केवल शासन स्तर पर ही वितरित किया जाएगा। स्वयंसेवी संस्थाओं को07 अप्रैल को भोजन वितरण करने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा भोजन वितरण के लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है,

You may have missed