आज एसपी गौरव तिवारी ने छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला
छिंदवाड़ा,15जनवरी(इ खबरटुडे)। एसपी गौरव तिवारी ने आज छिंदवाड़ा पहुंंच कर पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद उनका कहना है था कि मैं हमेशा से पुलिस का खौफ अपराधियों में देखना चाहता हूं। ताकि आम जनता बेखौफ होकर रह सकें और अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।
उनसे जब कटनी तबादले के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि तबादले पर किसी तरह का कोई राजनैतिक दबाव नहीं था। उनका कहना था कि तबादला और नई जगह ज्वाइनिंग ये प्रक्रिया का हिस्सा हैं। बालाघाट में हमने बेहतर काम करने की कोशिश की और नशे व सागौन की तस्करी पर लगाम लगाई। हमारी कोशिश यहां भी अच्छा करने की रहेगी।
गौरव तिवारी के तबादले के विरोध में विजयराघवगढ़ क्षेत्र में तो पिछले दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा था
इस बीच संजय पाठक के विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ में भी एसपी गौरव तिवारी के स्थानांतरण को रोकने के लिए दुकानों को बंद कर प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के दौरान विजयराघवगढ़ क्षेत्र की अधिकांश दुकानें बंद रहीं थी । बंद का आव्हान युवक कांग्रेस और महिला कांग्रेस द्वारा किया गया था। एसपी गौरव तिवारी के स्थानांतरण को रोकने के लिए बुलाए गए बंद का वहां के व्यापारियों ने समर्थन देते हुए दुकानों को बंद रखा था।
बंद के दौरान प्रदर्शन करने वालों ने प्रशासन के रवैए को गलत ठहराते हुए कहा कि करोड़ों के हवाला कांड के फर्जी खातों से लेनदेन करने वाले आरोपियों का खुलासा करने वाले ईमानदार अफसर गौरव तिवारी का तबादला प्रशासनिक गाइडलाइन से हटकर दबाव के कारण मुख्यमंत्री ने किया है। गौरव तिवारी जब से पदस्थ हुए थे शहर से लेकर गांव तक अमन शांति कायम थी अपराधियों के हौसले पस्त थे अवैध कार्य करने वालों की बोलती बंद हो गई थी। वही महिलाएं सहित आम जन मानस सुरक्षित महसूस कर रहा था। गांव-गांव में अवैध पैकारियां, जुआ, सट्टा सहित सभी तरह के अवैध कारोबार बंद थे।