January 23, 2025

आगरा के पटाखा मार्केट में भीषण आग, दर्जनों दुकानें और वाहन जले, दुकानदार कैश छोड़कर भागे

fayr1

आगरा,27 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। आगरा के पटाखा मार्केट में शनिवार शाम आग लगने की खबर सामने आई है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार आगरा के सुल्‍तानपुर स्थित पटाखा बाजार में भीषण आग फैल गई। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के सुल्‍तानपुरा की है। यहां पर पटाखों का एक अस्‍थायी मार्केट लगा हुआ था। जैसे ही आग लगी, यहां पर अफरा-तफरी मच गई।

आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं दमकलें मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने की मशक्‍कत जारी है। बताया जाता है कि यह हादसा एक चिंगारी से हुआ। एक दुकान में इससे आग लगी जो अचानक बढ़ गई और उसने समीप की एक दर्जन दुकानों को चपेट में ले लिया।

जब यह घटना हुई तब वहां मौजूद ग्राहक एवं दुकानदार जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से निकले। आग से लोगों को बचाने के लिए पुलिस से समीप की अन्‍य दुकानें बंद करा दी हैं। ट्रैफिक भी रोका गया है। सदर क्षेत्र के सुल्तानपुरा में आतिशबाजी बाजार में लगी भीषण आग से 11 दुकानें 12 दोपहिया वाहन और लाखों की आतिशबाजी खाक होने की सूचना है।

You may have missed