November 17, 2024

आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर पर बड़ा ट्रेन हादसा, 32 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल

विजयनगरम,22जनवरी(इ खबरटूडे)। आंध्र प्रदेश में विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. बीती रात करीब 11 बजे पटरी से जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस उतर गई. हादसे में करीब 32 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों की मदद के लिए 50,000 रुपये मुआवजे का एलान किया है.

साजिश से इनकार नहीं
पीटीआई के हवाले से बड़ी खबर ये है कि हादसे के पीछे पटरी से छेड़छाड़ भी वजह हो सकती है. आपको बता दें कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वो नक्सल प्रभावित है. अभी पिछले हफते ही मोतिहारी पुलिस ने यूपी के पोखराया ट्रेन हादसे में शामिल होने के आरोप में आईएसआई के 3 एजेंट को गिरफ्तार किया था.

 

प्रधानमंत्री ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ”ट्रेन एक्सीडेंट में घायल सभी लोगों की जल्दी ठीक होनोे की प्रार्थना करता हूं. जिन्होंने अपने परिजनों को इस हादसे में खोया है मेरी भावना एं उनके साथ हैं.”

 

 

कौन कौन से कोच पटरी से उतरे
घायलों का इलाज पार्वतीपुरम के रायगढ़ में मौजूद अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे में ट्रेन के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें इंजन के साथ एक लगेज वैन, एक जनरल कोच, चार स्लीपर कोच और दो एसी कोच भी शामिल हैं.

रिलीफ ट्रेन पहुंची
दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. राहत बचाव कार्य के लिए रिलीफ ट्रेन पलासा, संबलपुर, विशाखापत्तनम और रायगढ़ से भेजी गयी हैं. विशाखापत्तनम के डिविजनल मैनेजर भी राहत और बचाव टीम के साथ पहुंच दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में कई लोग अब भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य में इसलिए भी मुश्किल आ रही है क्योंकि जहां हादसा हुआ है वहां रोशनी का कोई इंतज़ाम नहीं था.

हेल्पलाइन नंबर जारी-
विजयानगरम रेलवे स्टेशन हेल्प लाइन नंबर- 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221206
रायगड रेलवे स्टेशन- 06856-223400, 06856-223500, 09439741181, 09439741071

You may have missed