नीमच

आंखों पर पट्टी बांध चलाई बाइक, पुलिस ने बनाया जादूगर का चालान

नीमच,23 फरवरी (इ खबरटुडे)।जादूगर शोभित बैरागी आंखों पर पट्टी और मुंह पर काला कपड़ा बांधकर बाइक चला रहे थे। इस दौरान गोल चौराहे पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बिना रजिस्ट्रेशन की बाइक, बिना हेलमेट पहने ड्राइविंग के साथ सार्वजनिक स्थान पर स्टंट दिखाने पर कई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में पुलिस ने उनका चालान बना दिया।

उसके बाद भी शोभित बैरागी आंखों पर पट्टी और काला कपड़ा बंधी स्थिति में बाइक चलाने की जिद पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें काला कपड़ा हटाकर गाड़ी चलाने को कहा। इसके बाद उनके साथी ही बाइक पर उन्हें पीछे बैठाकर ले गए।
शाजापुर निवासी शोभित बैरागी अपने पिता बीडी बैरागी के नाम से जादू दिखाते हैं। 9 तारिख के वे नीमच में अपने शो दिखा रहे थे। इस दौरान मंगलवार को वे आंख पर पट्टी बांध बाइक चलाने की कलाबाजी दिखा रहे थे।

Related Articles

Back to top button