अफ़ीम की तस्करी करने वाली युवती की तलाश करने पर निकला युवक
नीमच ,01अगस्त(इ खबरटुडे)। अफ़ीम की तस्करी करने वाले अपराधी तस्करी के नये-नये हत्कंडे अपनाते है ,लेकिन नीमच जिले की इस घटना ने पुलिसकर्मियों को भी सोचने पर विवश कर दिया है ,कि तस्करी के लिए ये तरीका भी देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार नीमच पुलिस के ऑपरेशन शिकंजा के अंतर्गत सुचना मिली की बघाना रेल्वे स्टेशन पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाली युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ मौजूद है।सूचना मिलने पर पुलिस ने स्टेशन पर ट्रैन का इंतजार कर रही युवती की घेराबंदी की,युवती इससे पहले कुछ समझ पाती की पुलिस उसे और उसके बॉयफ्रेंड को पकड़ लिया। पुलिस की तलाशी के दौरान महिलाकर्मी के होश उस समय उड़ गए जब उन्हें पता चला की वह जिस युवती की तलाशी ले रहे है वह एक युवक है ,जो युवती के वेश में मादक पदार्थो की तस्करी कर रहा था।
पुलिस ने आरोपियों के बेग से 50 किलो से अधिक डोडाचूरा बरामत किया। ये डोडा चुरा दो अलग-अलग बेग में मिला,पुलिस के अनुसार युवती बना 23 वर्षीय युवक रायसेन का है वही बॉयफ्रेंड बना पंजाब निवासी नाम लीला सिंह 41 वर्षीय है.पुलिस ने दोनों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस धारा में मामला दर्ज कर लिया है।