अहिंसक बिजली से रोशन होगा जिनमंदिर
रतलाम 19 अगस्त(इ खबरटुडे)।जयन्तसेन धाम में राष्ट्रसन्त आचार्य श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से निर्मित श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय एवं श्री राजेन्द्रसूरि गुरुमंदिर में काश्यप परिवार द्वारा सोलर आधारित अहिंसक बिजली लगाई गई है, जो देश में संभवत: पहली बार लगी है । इससे मंदिर भी रोशन होगा और किसी प्रकार की हिंसा नहीं होगी ।
चातुर्मास आयोजक एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने मंदिर परिसर में अहिंसक बिजली व्यवस्था का विधिवत् शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि भगवान महावीर का संदेश अहिंसा परमो धर्म को ध्येय मानकर सोलर आधारित यह बिजली व्यवस्था मंदिर में की गई है। पूर्व के समय में जैन साधु-सन्त कोयला आधारित बिजली का उपयोग हिंसा होना मानकर नहीं करते थे । सोलर आधारित बिजली में कोई हिंसा नहीं होती, इसलिए जयन्तसेन धाम में इसका उपयोग किया जाएगा।