January 23, 2025

अहंकार से मुक्त है राजेन्द्र शर्मा

dmsharma

पूर्व कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा को विदा करते हुए प्रो.हाशमी ने कहा
रतलाम,१४ जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रशासनिक सेवा में रहते हुए धार्मिक संस्कार से युक्त एवं अहंकार से मुक्त छवि राजेन्द्र शर्मा ने बनाई है। उनके द्वारा जिले में कराए गए कार्य सदैव याद रखे जाएंगे। कत्र्तव्य के प्रति समर्पण का गुण ही राजेन्द्र शर्मा की पहचान है।

यह विचार प्रख्यात चिंतक एवं साहित्यकार प्रो.अजहर हाशमी ने अपने निवास पर महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार द्वारा पूर्व कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा के स्थानान्तरण पर शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में व्यक्त किए। प्रो.हाशमी ने कहा कि श्री शर्मा का व्यक्तित्व आडम्बर से रहित है। वह जिले के प्रशासनिक दृष्टिकोण से शीर्षतम पद पर आसीन रहे,फिर भी आम व्यक्ति की पंहुच में रहे। श्री शर्मा प्रदेश के टाप टेन अधिकारियों में गिने जाते है। अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में श्री शर्मा ने कहा कि प्रो.हाशमी का चुम्बकीय है। मै सन १९८२ से प्रो.हाशमी के सम्पर्क में हूं। इनसे मिलकर मुझे ऊ र्जा मिलती है। प्रो.हाशमी रतलाम की पहचान है। इस अवसर पर प्रो.हाशमी ने श्री शर्मा को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में विद्यार्थी परिवार के अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी,प्रेस क्लब सचिव तुषार कोठारी,पत्रकार हेमन्त भट्ट,श्वेता नागर,भोपाल से आई डा.प्रवीणा दवेसर,भारत गुप्ता,महेश पांचाल,बन्टी शर्मा आदि उपस्थित थे।

You may have missed