January 24, 2025

अवैध कब्जे के चलते नगर में खुनी सघर्ष की आशंका,प्रधानमंत्री आवास योजना का बनाया धंधा,प्रशासन बना लापरवाह

dn

रतलाम ,24जून (इ खबर टुडे)। नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले कुछ लोगो का लालच इस कदर बढ़ गया है की अब वह लोग सरकारी और निजी जमीन पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे है। इन क्षेत्रों में आये दिन अवैध कब्जो को लेकर विवाद व मारपीट हो रही है। पूर्व में किये अवैध कब्जे से बनाये गए मकानों व झोपड़ियों में बिजली विभाग की मिलीभगत से अवैध रूप से बिजली सप्लाई भी की जा रही है। लेकिन प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद प्रशासन इन छोटे झगड़ो को खूनी सघर्ष में तब्दील होने का इंतजार कर रहा है।

मामला रतलाम के दिलीप नगर क्षेत्र का है। इस नगर के पास ही बजरंग़ नगर स्थति है। जहा वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 450 से अधिक घरो का निर्माण हो चूका है। लेकिन क्षेत्र के कुछ निवासी समेत अन्य बाहरी लोग बजरंग़ नगर एवं दिलीप नगर के समीप खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जा कर पट्टे बनवाने की फ़िराक में है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का बनाया धंधा
दिलीप नगर में कुछ लोगो ने प्रधानमंत्री आवास योजना को धंधा बना लिया है। ये लोग आवास योजना के अंतर्गत एक घर तैयार होने के बाद खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसी परिवार के अन्य सदस्य नाम से योजना का लाभ लेना चाहते है। कुछ लोग तो क्षेत्र के नाले पर ही भराव कर मकान बनाने का प्रयास कर रहे है।

अधिकांश लोग ज्यादा से ज्यादा जमीन रोक कर घर बनाने की कोशिश में लगे हुए है। जिसके चलते आये दिन इस क्षेत्र में विवाद होते है। वर्तमान में ही क्षेत्र के निवासी बगदीराम नामक युवक अपना घर होने के बावजूद खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर पक्का निर्माण करने की फ़िराक में है। क्षेत्र में वैध रूप से रह रहे लोगो ने इसका विरोध किया तो युवक और उसके परिजन आसपास के लोगो को गाली-गलौच व एसटी आर्म एक्ट के झूठे केस में फ़साने की धमकी देते है।

मीडिया द्वारा कब्जा करने का कारण पूछे जाने पर बगदीराम का कहना है कि उसने इस जमीन पर अपने 12 ,15 वर्ष के उम्र के’बेटो और अपनी बड़ी बेटी व उसके बच्चो के लिए कब्जा किया है । आसपास के लोगो का कहना है कि अगर हर व्यक्ति अपने लिए इस तरह से अवैध कब्जे करेगा तो जरूरतमद व्यक्ति कहा जायेगा।

ई खबर टुडे की जांच के दौरान पता चला की क्षेत्र में 50 से भी अधिक लोगो ने अपने घर होने के बावजूद भी अवैध कब्जे कर रखे है। पुष्ट जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में जिन झोपड़ियों को कब्जा कर बनाया गया है ,उनमे असमाजिक गतिविधिया भी हो रही है। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि झोपड़ियों में अवैध शराब व जुआ संचालित हो रहा है। पूर्व में भी ई खबर टुडे ने वेब पोर्टल पर समाचार प्रकाशित कर प्रशासन को इस विषय में अवगत करवाया था ,लेकिन प्रशासन किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहा है।

You may have missed