November 23, 2024

अविवादित नामांतरण प्रकरण लंबित होने की सूचना देने पर पुरस्कार मिलेगा

रतलाम ,06 जनवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर जिला रतलाम ने बताया कि पिछले दिनों अविवादित नामांतरण और बटवारे के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे तथा इसके लिए बैठकों में भी निर्देषित किया गया था। राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण को लेकर कार्यवाही की जाना है। इस सम्बन्ध में जिले में कोई भी 3 माह पुराना अविवादित नामांतरण के लंबित होने की सूचना देने वाले को शासन की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।

पुरस्कार की राशि दोषी अधिकारी/कर्मचारी के वेतन से वसूल की जाएगी। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री के घोषणा क्रमांक बी-3708 के पालन में जिला प्रशासन ने जिले में लंबित सभी तहसीलदारों को पत्र जारी करके लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी है, सभी तहसीलदारों को आदेशित किया गया है कि सभी तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में मुनादि करा दे जिस किसी व्यक्ति का नामांतरण और बटवारा लंबित हो ,सम्बन्धित ग्राम का पटवारी तत्काल निराकरण करे और पटवारियों से इस बात का प्रमाण भी ले, कि उनके हल्के में किसी भी ग्राम में तीन माह पूर्व का कोई भी अविवादित नामांतरण/बटवारा लंबित नहीं है।

You may have missed