January 23, 2025

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अब संघ (RSS) ने अपना लिया आक्रामक रुख,कल दिल्ली से संघ का नया मिशन होगा शुरू

RSS_CS_1_20180910_630_630

नई दिल्ली,30 नवंबर (इ खबरटुडे)।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आक्रामक रुख अपना लिया है. RSS एक दिसंबर से नौ दिसंबर तक राजधानी दिल्ली में इसके लिए रथ यात्रा निकालेगा. ये रथ यात्रा पूरे देश में जाएगी, जिसकी शुरुआत दिल्ली से की जा रही है.

संघ की इस रथ यात्रा का मकसद राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के लोगों का समर्थन जुटाना है. गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद और संत समाज पहले से ही इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं. 25 नवंबर को दोनों की ओर से अयोध्या में धर्म सभा भी बुलाई गई थी.

संघ द्वारा निकाली जा रही इस रथ यात्रा को ‘संकल्प रथ यात्रा’ नाम दिया गया है. रथ यात्रा की जिम्मेदारी संघ के सहयोगी संगठन ‘स्वदेशी जागरण मंच’ को दी गई है. 1 दिसंबर को इस यात्रा की शुरुआत होगी, संघ के प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से हरी झंडी दिखाएंगे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वीएचपी और संत समाज की ओर से लगातार मोदी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि सरकार तुरंत कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण करें. सरकार से मांग की जा रही है कि अध्यादेश लाकर या कानून बनाकर इसका हल निकाला जाए. गौरतलब है कि आजतक के कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ किया है कि वह राम मंदिर का निर्माण संवैधानिक रूप से कराना चाहते हैं क्योंकि अभी ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

You may have missed