January 14, 2025

अयोध्या में ड्रोन से निगरानी व दो हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय में, अलीगढ़ में इंटरनेट बंद

drone camera

नई दिल्ली,09 नवंबर(इ खबर टुडे )।अयोध्या केस में फैसले की घड़ी आ गई है। चंद घंटों बाद रामजन्मभूमि – बाबरी मस्जिद केस पर फैसला आ जा जाएगा। शनिवार सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संवैधानिक पीठ फैसला सुनाएगी। इस बीच, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रात में ही अयोध्या में धारा 144 लगा दी गई।

लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, इलाहाबाद, अलीगढ़ समेत कई शहरों में फ्लैगमार्च किया गया। अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। ड्रोन से अयोध्या में नजर रखी जा रही है। इसके अलावा किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए अयोध्या और लखनऊ में दो हेलिकॉप्टर को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है।

अयोध्या पूरी तरह से सामान्य है। यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जरूर है, लेकिन लोग आम दिनों की तरह आ जा रहे हैं। कोई मंदिर जा रहा है तो कोई जरूरी सामान खरीदने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 9 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। केस से जुड़े सभी पक्ष शांति की अपील कर रहे हैं। सरकार, पुलिस और तमान सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात तक हाईलेवल बैठकें करते रहे। वे खुद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

अयोध्या में 4000 अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। यहां से पूरे देश में शांति की अपील की जा रही है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि अयोध्या ने पूरे देश के अमन और चैन का पैगाम दिया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के अनुसार, उनकी पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। यदि कोई भड़काऊ टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed