January 23, 2025

अमरेश्वर महादेव पर हिन्दू जागरण मंच की महाआरती संपन्न,हजारों दीप जलाकर हुई महादेव की आरती

mahaarti

रतलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। श्रावण सोमवार के अवसर पर नगर निगम तिराहा स्थित अमरेश्वर महादेव पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया,जिसमें हजारों दीप जलाकर महादेव की पूजा की गई। महाआरती के पूर्व शहीदों को श्रध्दांजलि स्वरुप देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ,विधायक समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति और बडी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।
हिन्दू जागरण मंच के इस आयोजन में पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी,नगर विधायक चैतन्य काश्यप,पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा,भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय,पवन सोमानी,दिनेश राठोड,मनोहर पोरवाल,निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल,आरएसएस के माधव काकानी,समेत बडी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने महाआरती के लिए हजारों दीप प्रज्वलित किए थे।
हिन्दू जागरण मंच के संयोजक राजेश कटारिया ने बताया कि महाआरती के मौके पर सीमा पर शहीद होने वाले वीर शहीदों की याद में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था,जिसमें स्थानीय कलाकारों ने सुमधुर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। समारोह में शामिल हुए युवा देशभक्ति गीतों पर झूमते रहे। महाआरती के बाद भी बडी देर तक युवाओं की टोली देशभक्ति गीत सुनने के लिए मौजूद रही। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

You may have missed