December 25, 2024

अभिभाषक संघ, बोहरा समाज व स्कूल संचालकों ने किया विधायक काश्यप का अभिनंदन

IMG_9772

रतलाम ,11 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ, बोहरा समाज और अशासकीय शिक्षण संस्था संघ ने सोमवार को विधानसभा निर्वाचन के 4 साल पूर्ण होने पर विधायक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप का सम्मान किया। अभिभाषकों ने कहा कि विधायक काश्यप ने रतलाम को संभाग बनाने की जो पहल की है, उससे शहर विकास के लिए बेहतर परिणाम मिलेंगे। रतलाम के संभाग बनने पर क्षेत्र के विकास को गति भी मिलेगी और प्रशासनिक दृष्टि से कई सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो जाएगी।जिला अभिभाषक संघ ने विधायक काश्यप से कहा कि रतलाम को संभाग बनाने की मांग उठाकर अभिभाषकों के साथ-साथ सभी वर्गों को लाभान्वित करने की पहल की गई है। इससे शहर को नया रूप मिलेगा। संघ पदाधिकारियों ने अभिभाषकों के निवास हेतु जमीन उपलब्ध करवाकर उन्हें मकान देने की पहल करने का आग्रह किया। विधायक ने इस संबंध मंे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से चर्चा करने के आश्वासन दिया।
इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार, सचिव दीपक जोशी, उपाध्यक्ष टीएन तिवारी, अशोक आर. चौहान, संजीवसिंह चौहान, पुष्पेन्द्रसिंह सोनगरा, त्रिशुल पाल, रोहित पाटग्वाल, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, मनीष शर्मा, विजेन्द्रसिंह चौहान, सुरेश डांगर व वर्षा देवड़ा उपस्थित थे। बोहरा समाज की ओर से शेख मुर्तुजा भाई वकील, जुल्फीकार अंकलेसरिया, सलीम आरिफ, शब्बीर सेठजीवाला, जफरभाई स्टेशनवाला, अली असगर कलकत्तावाला, ताहेर नजमी, शब्बीर कलांगवाला ने विधायक काश्यप के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए सम्मान किया।
अशासकीय शिक्षण संस्था संघ की ओर से अध्यक्ष विनोद मूणत, सचिव आनंद जैन, कोषाध्यक्ष लोढा, दिलीप वर्मा, निलेश नाहर, महेश परमार, अभिषेक नाहर, पुरूषोत्तम पांचाल, सुरेशचंद्र चावडा, मोहम्मद रफीक कुरैशी आदि ने विधायक काश्यप का अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि 4 सालों में रतलाम के विकास की जो आधारभूत संरचनाएं रखी गई है, उनसे इस शहर के जल्द ही महानगर बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds