December 26, 2024

अब मैदान में मुकाबला,महापौर के लिए दो उम्मीद्वार

पार्षद 171 उम्मीद्वार मैदान में , भाजपा में बागी यादा

रतलाम 15 नवम्बर (इ खबरटुडे)।। निकायों के लिए होने वाले चुनाव के प्रचार ने अब धीरे धीरे जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। शनिवार को नामांकन वापसी के बाद चुनावी तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई कि मैदान में कितने प्रत्याशी बचे हैं। महापोर पद के लिए कांग्रेस और भाजपा में अब सीधा मुकाबला होगा क्योंकि भाजपा की दोनो बागी प्रत्याशी अनिता कटारिया एवं कृष्णा चौहान ने अपना नाम वापिस ले ले लिया है। पार्षद पद के लिए 49 वार्डो में 78 नामांकन वापिस हुए। कुल 259 नामांकन के बाद शुक्रवार को नाम वापसी एवं निरस्त होने के बाद अब कुल 171 उम्मीद्वार मैदान में डटे हुए है। भाजपा के वार्ड कं्र 39 से स्मित ओझा का नामांकन निरस्त होने के बाद गोविन्द चौहान को अधिकृत उम्मीद्वार घोषित कर दिया है। दोनों ही पार्टियां नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन कई बागियों को बैठाने में सफल रहीं। वहीं दूसरी दोनों ही दलों ने अधिकृत प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ने वाले बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में दिन भर गहमागहमी रही और बागियों का मनाने का दौर चलता रहा ।

निगम अध्यक्ष एवं सोढ़ी ने नही छोड़ा मैदान

भाजपा के बागी वर्तमान नगर निगम अध्यक्ष व हिम्मत कोठारी खेमें से माने जाने वाले नेता दिनेश पोरवाल ने वार्ड न. 33 से अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ना लेते हुए निर्दलीय मोर्चा सम्भाला है। हिम्मत कोठारी गुट के ही पार्षद बलवीरसिह सोढेी भी र्निर्दलीय के रूप में मैदान में डटे हुए। वहीं भाजपा नेत्री सम्पत बाई वार्ड न. 18 और वार्ड न.16 से भाजपा की बागी निर्मला पटेल भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान संभाल लिया है।

भाजपा के ये है वार्डो के प्रत्याशी

1 निशा यशवंत फतरोड़, 2 ताराचंद पंचोनिया, 3 भगतसिंह भदौरिया, 4 सोनूसिंह, 5 इंदुबाला अनिल गोखरु, 6 सोना विजय शर्मा, 7 प्रहलाद पटेल, 8 सीमा टांक, 9 पप्पु श्रीलाल पुरोहित, 10 बाबूलाल गरवाल, 11 मनीषा मनोज शर्मा, 12 अरुण पुरषोत्तम राव, 13 सुशील सत्यनारायण सेन, 14 सूरज जाट, 15 बबीता वर्मा, 16 कल्पना छाजेड़, 17 अनिता कटारा, 18 सीमा अग्रवाल, 19 अशोक पोरवाल, 20 संदीप यादव, 21 सुशील सिलावट, 22 कैलाश भाई मीणा, 23 शांता राहौरी, 24 फरीदा बानो खोकर, 25 अशोक देवड़ा, 26 मंगल लोढ़ा, 27 मोहम्मद सलीम मेव, 28 हितेश शर्मा कामरेड, 29 सुशीला परमार, 30 दिनेश पटेल,
31 साधना कैथवास, 32 मीरा परमार, 33 अशोक यादव, 34 रेखा रवि जौहरी, 35 गोविंद काकानी, 36 रणजीतसिंह परिहार, 37 मरियम मंसूरी, 38 सायना अनवर खान, 39 गोविन्द चौहान , 40 मोनिका गोपाल सोनी, 41 मीना चावड़ा, 42 नवमाला अशोक शर्मा, 43 प्रेम उपाध्याय पूर्व पार्षद, 44जाकिर रावटीवाला पूर्व पार्षद, 45 ललीता पंवार पूर्व पार्षद, 46 श्यामा शर्मा, 47 बिस्मिल्लाह कुरैशी, 48 श्रीमती लता खिलजी, 49 धीरज व्यास

कांग्र्रेस के उम्मीद्वार

वार्ड क्रं. 1 श्रीमती भावना पैमाल, 2 संजय खांड़ेकर, 3 राजीव रावत, 4 मुकेश मीणा, 5 श्रीमती बबीता नागर, 6 श्रीमती वंदना पुरोहित, 7 चंद्रमोहन मेहता, 8 कु. प्रिया पचेको, 9 किशोर सिंह, 10 आशीष डेनियल, 11 श्रीमती शालू बत्रा, 12 लालचंद नागर, 13 नीरज परमार, 14 सुशील वर्मा, 15 श्रीमती श्यामा वर्मा, 16 श्रीमती पार्वती पंवार, 17 श्रीमती शारदा भगोरा, 18 श्रीमती ज्योति शर्मा, 19 गोपाल चांदवाड़िया, 20 रमेश शर्मा, 21 किशन भामीगामा, 22 श्रीमती कैलाशी मावी, 23 श्रीमती रानी राठौर, 24 श्रीमती यास्मीन शैरानी, 25 विमल छिपानी, 26 ओमप्रकाश घंटी, 27 मोहसिन सैरानी, 28 रजनीकांत व्यास, 29 श्रीमती सहर हुसैन, 30 मुबारिक खान, 31 श्रीमती ममता केथवास, 32 श्रीमती अनिता वर्मा बौरासी, 33 ओमप्रकाश परिहार, 34 श्रीमती माया सोलंकी, 35 शांतिलाल वर्मा, 36 प्रकाश लोढ़ा, 37 श्रीमती रजिया मेव शहजाद, 38 श्रीमती रेहाना वहीद शैरानी, 39 पंकज चतुर्वेदी, 40 श्रीमती नेहा मेहता, 41 श्रीमती सीमा शाह, 42 श्रीमती सुषमा मेहता, 43 पुरुषोत्तम कसेरा, 44 मुस्तफा महूवाला, 45 श्रीमती किरण यादव, 46 श्रीमती नजमा बेलूत, 47 श्रीमती ताहेरा कुरैशी, 48 श्रीमती निर्मला झालानी, 49 चंद्रप्रकाश पुरोहित।

ये हटे मैदान से

वार्ड न. से 1 अलका ,वार्ड नं. 2 चुन्नीलाल, रामेश्वर , सुनील भटावर वार्ड नं.4 दिलीप कौशल 7 हरीश, सुबेन्द्र सिंह 8 गीता देवी , सुनीता 9 देवेन्द्र सिंह , पवन सोमानी, विनय पण्डया, देवशंकर पाण्डेय 10 बद्रीलाल 11 ममता, चैनकुवंर, मीना टांक, हनषा पचौरी 12 जितेन्द्र सिंह जाट 15 गुलाब बाई 18 माया, बंटीबोदरा , विष्णु कांचा 19 राजेन्द्र चौहान , विम राठौर 20 धीरज सिंह , प्रहलाद , मुकेश कुमार जैन अजित, शंकु जी चौधरी 21 राजकुमार, प्रदीप पटेल 22 अंजना 23 किरण , ममता 24 इन्दु राठौर, निलोफर , सुशीला गुर्जर 25 सुनील, सुनील जैन, गोपाल सिंह , कमल किशोर उपाध्याय , राधेश्याम शर्मा 26 हितेश सोलंकी , गोपाल शर्मा 27 मेहमूद खान, इब्राहीम खान , अजगर खान 28 राधेश्याम राठौर , लौकेश, भेरूलाल गुर्जर 29 वेष्णो योगी,32 श्री मति पिंकी वेराल 33 प्रकाश भोजवानी, आशुतोश चौहान 35 देवेन्द्र वाधवा , अनुज शर्मा , मनीष शर्मा , सययद जैदी , उजवल जोशी ,36 राजेश शर्मा , प्रमोद जैन , अफजल हुसैन 37 शाहीना बी , 39 मनीश माली , मोहन लाल मन्सुख , सोदीप कोटिया , सुभाष दवे , गौरव मुणत , सोहन लाल प्रजापत 40 रतना पाल , सुमन नागल , 41 तारा सोनी 43 शीतल सैन , धर्मेंन्द्र अग्रवाल 44 महेश बाहेती 46 मोना भटट तथा वार्ड नं. से 48 सपना जैन , चन्दा सुर्यवंशी ने अपना नामांकन वापिस ले लिया ।

पिपलोदा में अध्यक्ष के 7 मैदान में
पिपलोदा नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के कुल 12 में से 7 उम्मीद्वार मैदान में बचे है। नाम वापसी के अंतिम दिन 5 उम्मीद्वारो ने नामांकन वापिस ले लिया। अब मैदान में महेश नांदेचा कांग्रेस , श्याम बिहारी पटेल भाजपा , अतुल गौड निर्दलीय, रमेश परमार निर्दलीय , रामसिंह राठौर निर्दलीय
, प्रवीण सिंह राठौर निर्दलीय , श्यामलाल बागरी बचे है।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds