January 24, 2025

अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद हुए देवास के जवान संदीप यादव का पार्थिव शरीर आज शाम पहुंचेगा घर

crpf_constable_sandeep_yadav

देवास,13 जून (इ खबरटुडे)। अमरनाथ यात्रा से पहले अनंतनाग में बुधवार को हुए आतंकी हमले में देवास जिले के सीआरपीएफ जवान संदीप यादव भी शहीद हो गए थे। गुरुवार शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर गृहग्राम कुलाला पहुंचेगा। जैसे ही इस घटना की खबर मिली, गांव में शोक की लहर छा गई।

शहीद को अंतिम विदाई उनके खेत में ही दी जाएगी, इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। देवास कलेक्टर भी कुलाला पहुंच गए हैं। संदीप के पिता कांतिलाल यादव बेटे के शहीद होने खबर मिलने के बाद से सदमे में हैं।

परिवार उन्हें संभाल रहा है। संदीप की पत्नी ज्योति मायके गांव सामगी गई थीं। वहीं उन्हें पति के शहीद होने की सूचना मिली।

You may have missed