December 24, 2024

अध्यक्ष और पार्षदों के लिये मुक्त निर्वाचन प्रतीक निर्धारित

भोपाल 16 जुलाई (इ खबरटुडे)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं के आगामी निर्वाचन के लिये मुक्त निर्वाचन प्रतीक निर्धारित कर दिये गये हैं। महापौर एवं अध्यक्ष के लिये 42 और पार्षदों के लिये 34 प्रतीक निर्धारित किये गये हैं। मु्क्त निर्वाचन प्रतीक उन प्रतीकों के अतिरिक्त होंगे, जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिये आरक्षित हैं। 

सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग जी.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि महापौर/अध्यक्ष के लिये विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक- नल, चाबी, टेबल पंखा, गुब्बारा, स्लेट, बिजली का स्विच, काँच का ग्लास, रेडियो, खम्बे की ट्यूब लाइट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, टेबल लेम्प, बल्लेबाज, मटका, गाड़ी, बेटरी-टार्च, सूरजमुखी, गेहूँ की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अँगूठी, बेंच, गैस सिलेण्डर, पीपल का पत्ता, हारमोनियम, हस्त-चलित पम्प, हाथ चक्की, डबलरोटी, मेज, ब्रीफकेस, मोमबत्तियाँ, गैस स्टोव, दरवाजा, ब्रश, बल्ला, जग, वायलिन और बेलन हैं।

इसी तरह पार्षद के लिये केक, केमरा, गाजर, पतंग, कोट, टेंट, छत का पंखा, चारपाई, सिलाई की मशीन, नाव, स्कूटर, जीप, ब्लेक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड़, लेटर-बॉक्स, अलमारी, हॉकी और गेंद, डीजल पम्प, दो तलवार और एक ढाल, डोली, फलों सहित नारियल का पेड़, कैंची, बाल्टी, कमीज, फ्रॉक, केतली, लेडी पर्स, भोंपू, सेब, फसल काटता हुआ किसान और प्रेस, मुक्त निर्वाचन प्रतीक निर्धारित किये गये हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds