November 23, 2024

अग्नि अखाड़े में काम नहीं तो नवरात्रि छोड़ लौटूंगा-महर्षि कैलाशानंदजी महाराज

महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज ने जताई सिंहस्थ इंतजामों पर चिंता
 
उज्जैन 07अप्रैल(इ खबरटुडे)।सिंहस्थ इंतजामों को लेकर जहां अखाड़ा परिषद में मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल बंधे वहीं अखाड़ों में काम की गति मंद होने और न के बराबर कार्य की स्थिति पर महामंडलेश्वर काफी चिंतित दिख रहे है।

उत्तरप्रदेश के कद्दावर संतों में शुमार तथा अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर महर्षि कैलाशानंदजी महाराज ने कहा कि मैं अग्नि अखाड़े की छावनीस्थल को देखकर हतप्रभ हूं। जहां अभी तक यह प्रचारित किया जा रहा है कि अखाड़ों में खूब काम हुए है। वहीं अग्नि अखाड़े में तो न के बराबर कार्य हुआ है और इस स्थिति से मैं अभाअप अध्यक्ष महंत नरेंद्रगिरी महाराज को अवगत कराया है। उन्हें अखाड़ा छावनी का अवलोकन भी कराया। महाराज श्री ने कहा कि यदि स्थिति दो-चार दिन में नहीं सुधरती है तो वे अपना नवरात्रि महापर्व पूजा, अनुष्ठान छोड़ यहां आ डटेंगे।
 पूर्व में भी अग्नि अखाड़ा अपनी पेशवाई न निकालने की बात कह चुका है। लेकिन मान-मनुहार के बाद 14 अप्रैल की पेशवाई ्तिथि 20 अप्रैल बढ़ा दी है। अब महामंडलेश्वर महर्षि कैलाशानंद महाराज का यह कदम प्रशासन को चिंता में डाल सकता है।

You may have missed