January 23, 2025

अगले 36 घंटों में और भीषण होगा चक्रवाती तूफान फेनी, नेवी आपात स्थिति से निपटने को तैयार

indian navi

नई दिल्ली,30अप्रैल (इ खबर टुडे)। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात फेनी और भी भीषण होता जा रहा है। मंगलवा को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 36 घंटे में यह और ज्यादा भीषण हो जाएगा। विभाग अनुसार तूफान फेनी तीव्र होकर गुरुवार तक विकराल चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। इसे देखते हुए सरकार ने एनडीआरएफ और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट कर दिया है। नेवी ने भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात अगले 36 घंटों में और विकराल रूप ले लेगा और 1 मई की शाम तक यह उत्तर-पूर्व की दिशा में ओडिशा के तट की तरफ बढ़ेगा। इसके कारण 3 और 4 मई को ओडिशा के तटीय इलाकों के अलावा आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं पश्चिम बंगाल के भी तटीय जिलों में भी इन दो दिनों कुछ जगहों पर हल्की और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

दूसरी तरफ चक्रवात का असर केरल और तमिलनाडु में भी नजर आ सकता है और आज से ही इन राज्यों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए भारतीय नौसेना ने अभ्यास शुरू कर दिया है और आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयारी कर ली है।

प्रधानमंत्री ने कहा अलर्ट रहें
तूफान को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है और लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा है, ‘फेनी (Cyclone Fani) तूफान के कारण बन रही स्थिति के संबंध में अधिकारियों से बात की। उनसे एहतियाती कदम उठाने और हर संभव मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही उनसे प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ करीब से काम करने की अपील की है। हर किसी की सुरक्षा एवं बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

You may have missed