January 23, 2025

अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर वृद्वजनों को निशुल्क छडी वितरण एवं जॉच उपचार किया गया

thumbnail (3)

रतलाम,01 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला रतलाम एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विरियाखेडी स्थित वृद्वाश्रम पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं 32 वृद्वजनों को छडी वितरित की गई तथा सम्मान किया गया ।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वृद्वजनों की जॉच एवं उपचार आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर एवं उनकी टीम द्वारा की गई। इस अवसर पर वृद्वजनों की ब्ल्ड प्रेशर एवं डायबिटीज एवं अन्य रोगों की जॉच एवं उपचार किया गया।

इस अवसर पर डॉ. यशवंत जनते, डॉ. संतोष खराडी, श्री चौहान उप संचालक सामाजिक न्याय, नेत्र सहायक आनंदीलाल पाटीदार, कम्प्युटर ऑपरेटर श्री निष्कर्ष, मेल नर्स श्री मयूर, महेन्द्र कलोसिया आदि उपस्थित रहे।

You may have missed