November 15, 2024

होस्टल में खिचड़ी खाने के बाद 23 बच्चे बीमार

झाबुआ/कल्याणपुरा 07 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कल्याणपुरा क्षेत्र के गांव आमलीपठार में ऑक्सफोर्ड एमिनेंट अकादमी होस्टल में रहने वाले 23 विद्यार्थियों को फूड पॉइजनिंग हो गया। होस्टल के 80 से ज्यादा बच्चों ने बुधवार को दोपहर में खिचड़ी खाई थी।संभवत: दूषित भोजन के कारण बच्चे बीमार हुए-डॉक्टर
शाम लगभग चार बजे के बाद अचानक कुछ विद्यार्थियों को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी। 23 बच्चों को कल्याणपुरा अस्पताल लाया गया। यहां से 7 को जिला अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। गंभीर बीमार मनीष पिता मुन्ना, सचिन कालू, मोहन तामसिंह, देवीलाल दिनेश, विक्रम वरसिंह, पंकज भाबोर और प्रवीण शांतिलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल्याणपुरा में भर्ती बच्चों का उपचार करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि संभवत: दूषित भोजन के कारण बच्चे बीमार हुए। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

You may have missed