December 26, 2024

हैदराबाद नगर निगम चुनाव के रुझानों में BJP को बहुमत, 78 सीटों पर आगे

hyderabad_ghmc_elections

हैदराबाद,04 दिसंबर ( इ खबर टुडे ) । हैदराबाद नगर निगम चुनाव (ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल इलेक्शन) के लिए मतगणना जारी है। कुल 150 सीटों के लिए काउंटिंग हो रही है। शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुत आगे है। तब तक भाजपा के खाते में 78 सीट जाती दिख रही है। वहीं सत्तारुढ़ टीआरएस को 32 तो ओवैसी की पार्टी AIMIM को 16 सीट मिलती दिख रही है। आज यहां भाजपा विजयी होती है तो यह सबसे बड़ा उलटफेर होगा।

यहां मुख्य मुकाबला AIMIM, BJP और TRS के बीच है। भाजपा की ओर से यहां अमित शाह, पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था। यहां बीती 1दिसंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 74.67 लाख मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

कुल एक सौ पचास सीटों के लिए 1122 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। हैदराबाद में ओवैसी की पार्टी AIMIM का दबदबा है, लेकिन जिस तरह से भाजपा ने यह चुनाव लड़ा, पूरे देश में चर्चा रही और अब रिजल्ट का इंतजार है।

पिछले चुनावों में ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल पर टीआरएस का कब्जा था, जिसके पास 99 थी, वहीं AIMIM के पास 44, तो BJP के पास 4 सीट थी। कांग्रेस ने 2 तो एक सीट TDP ने जीती थी। बता दें, तेलंगाना में अभी टीआरएस की सरकार है। कहा जा रहा है कि यहां के नतीजे 2023 के विधानसभा चुनाव की दशा दिशा भी तय कर सकते हैं।

मतगणना शुरू होने से पहले दावा: टीआरएस नेता के. कविथा का कहना है कि हम 100 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि बीजेपी के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आए और कई झूठे दावे किए, मुझे खुशी है कि हैदराबाद के लोगों को उन पर विश्वास नहीं हुआ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds