हर्षोल्लास के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस
जिला मुख्यालय पर कलेक्टर करेगी ध्वजारोहण
रतलाम ,25 जनवरी(इ खबरटुडे)। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पूरे जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया जाएगा, जिला मुख्यालय रतलाम के पुलिस परेड मैदान पर प्रात: 9 बजे से आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेगी। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी।तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्य समारोह में 26 जनवरी की प्रात: 8:58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा, इसके बाद 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा, इसके बाद परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, मध्यप्रदेश गान, स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों का सम्मान, पीटी प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन एवं पुरस्कार वितरण होगा।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारतपर्व आयोजन
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर रतलाम में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारतपर्व आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम शाम 7:30 बजे से गुलाब चक्कर कलेक्टोरेट परिसर में होगा। उज्जैन की प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा लोकनृत्य संझा, मयूरी, पनिहारी, गणगौर आदि सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति कार्यक्रम में दी जाएगी, जयहिन्द एज्यूकेशन एण्ड वेलफेयर सोशल सोसायटी भोपाल के सदस्यों के द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।