सड़क किनारे गोबर का ढेर या कचरा करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
रतलाम 07 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) को निर्देश किया हैं कि गाॅव में सड़क के किनारे गोबर को ढेर करने वाले या अन्य किसी भी प्रकार के कचरे को एकत्रित करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित करे।
उन्होने कहा कि किसी भी स्थिति में यह बर्दाष्त नहीं किया जा सकता कि कुछ लोग अपने घर के पषुओं के गोबर या अन्य कृषिजनित अपशिष्ट पदार्थो को सड़क किनारे एकत्रित कर बाकी ग्रामीणों के जीवन एवं स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करे। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को हिदायत दी हैं कि गाॅव में अपने भ्रमण के दौरान प्राथमिकता के आधार पर सड़कों के किनारे इस प्रकार घुरे (उखेड़ा) करने वाले लोगों को चिन्हाकिंत कर समझाईश देवें और नही मानने पर कार्यवाही करे।