January 23, 2025

स्व. महेन्द्र चौधरी स्मृति राज्य फोटो पत्रकारिता सम्मान समारोह 24 जुलाई को

jap rtm

7 छायाकार को मिलेगा सम्मान

भोपाल,23 जुलाई (इ खबरटुडे)। खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल 24 जुलाई को जनसम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित स्व. महेन्द्र चौधरी स्मृति राज्य-स्तरीय फोटो-पत्रकारिता सम्मान समारोह में श्रेष्ठ फोटो पत्रकारिता के लिये 7 छायाकार को सम्मानित करेंगे। समारोह स्थानीय समन्वय भवन में शाम 5 बजे होगा।

फोटो पत्रकारिता सम्मान के लिये चयनित इन्दौर के छायाकार  अखिल हार्डिया को वर्ष 2008, जबलपुर के राजेश मालवीय को वर्ष 2009, रीवा के संदीप जड़िया को वर्ष 2010, भोपाल के ए.एम. फारूखी को वर्ष 2011, प्रवीण वाजपेयी को वर्ष 2012, प्रकाश हतवलने को वर्ष 2013 तथा ग्वालियर के  रवि उपाध्याय को वर्ष 2014 के लिये सम्मानित किया जायेगा। राजेन्द्र शुक्ल इन छायाकारों को सम्मान स्वरूप डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की राशि का बेंक ड्राफ्ट, प्रशस्ति-पत्र, शाल-श्रीफल भेंट करेंगे। कार्यक्रम में जूरी के सदस्य राजेन्द्र जांगले, प्रकाश कुलकर्णी, सतीश टेवरे, उमेश ठाकुर और आर.सी. साहू को भी सम्मानित किया जायेगा। जनसम्पर्क मंत्री स्व. श्री महेन्द्र चौधरी के परिजन को भी सम्मानित करेंगे।

स्व. श्री महेन्द्र चौधरी स्मृति राज्य स्तरीय फोटो पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2007 से प्रारंभ हुआ है। तब भोपाल के छायाकार सतीश टेवरे को सम्मानित किया गया था। तब उन्हें सम्मान स्वरूप 51 हजार रुपये की राशि दी गई थी। बाद में सम्मान राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर इसे बढ़ाकर एक लाख 51 हजार रुपये किया गया है।

स्व. श्री महेन्द्र चौधरी

श्री महेन्द्र चौधरी का जन्म जबलपुर में हुआ था। उन्होंने फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में उस समय श्रेष्ठ कार्य कर दिखाया जब फोटोग्राफी में आधुनिक तकनीक का विकास नहीं हुआ था। श्री चौधरी के छायाचित्र जनसत्ता, नवभारत टाईम्स, इंडियन एक्सप्रेस, संडे मेल, इंडिया टुडे, रविवार, धर्मयुग, दैनिक भास्कर, अमृत बाजार पत्रिका, दैनिक जागरण, अमर उजाला, नईदुनिया, जयहिन्द, नवभारत आदि पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।

You may have missed