सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
सोपोर,03 अगस्त(इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घटों में दो मुठभेड़ें हुईं है। इन दोनों मुठभेड़ों में अब तक 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सोपोर के द्रुस गांव में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकियों के होने की भनक लगी थी जिसके बाद उन्हें द्रुस गांव में घेर लिया गया। काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है।
वहीं इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के खुमिरयाल लोलाब (कुपवाड़ा) में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक भीषण मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकी गत मंगलवार को कंधार, मैदानपोरा में एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसकी राइफल लूटने की वारदात में शामिल थे।