January 23, 2025

सोनिया के नफरत का वायरस फैलाने वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, ‘कांग्रेस कर रही सांप्रदायिक राजनीति

p javdekar

नई दिल्ली,23 अप्रैल(इ खबरटुडे)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीजेपी पर नफरत का वायरस फैलाने का आरोप लगाने के बाद भगवा दल ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कांग्रेस बांटने वाली और सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस रचनात्मक राजनीति के बजाए जानबूझकर ये मुद्दे उठा रही है।

जावड़ेकर ने आज कहा, ‘कांग्रेस जानबूझकर समाज में भेद पैदा कर रही है। यह भेद समाज को कमजोर करता है। हम ऐसे बयानों की निंदा करते हैं।’ उन्होंने कहा कि यह वक्त सकारात्मक राजनीति का था। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इस वक्त वो सामने आते और सरकार का समर्थन करते, लोगों के लिए खाना बांटते और सरकार को सुझाव देते।’

संकट के समय ऐसे बयान निंदनीय

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संकट के समय ऐसे बयान निंदनीय हैं। उन्होंने कहा, ‘इस समय सभी को सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। लोगों की मदद को आगे आना चाहिए। पर कांग्रेस बांटने वाली राजनीति कर रही है।’

सोनिया ने दिया था यह बयान

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के वक्त भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और नफरत का वायरस फैलाना जारी रखी हुई है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने न सिर्फ बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया बल्कि कोरोना के खिलाफ जंग में मोदी सरकार की रणनीति पर भी हमला बोला। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि पीपीई और टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस के सुझावों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

You may have missed