January 24, 2025

सैलाना नगर परिषद निर्वाचन के लिये ईवीएम का प्रथम रेण्डेमाईजेशन हुआ

Voter-ID-is

रतलाम ,31 जुलाई (इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंे सैलाना नगर परिषद निर्वाचन 2017 के लिये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रथम रेण्डेमाईजेशन हुआ। रेण्डेमाईजेशन के पश्चात ईवीएम की सूची रिटर्निग ऑफिसर सैलाना को सौप दी गई है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत कुमार ने बताया हैं कि द्वितीय रेण्डेमाईजेशन 01 अगस्त को सैलाना में होगा। उन्होने बताया हैं कि सैलाना नगर परिषद निर्वाचन के लिये 50 कन्ट्रोल युनिट और 100 बैलेट युनिटों का रेण्डेमाईजेशन किया गया है। प्रत्येक कन्ट्रोल युनिट के साथ में दो बैलेट युनिट रहेगी। एक बैलेट युनिट अध्यक्ष पद के लिये एवं दूसरी बैलेट युनिट पार्षद के निर्वाचन के लिये। सैलाना में 15 मतदान केन्द्र बनाये गये है। मतदाताओं की संख्या 8263 है। 4124 पुरूष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 4138 है। एक मतदाता अन्य की श्रेणी में है। नगरीय निकाय की कुल जनसंख्या 11989 है।

रेण्डेमाईजेशन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप उपाध्याय, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के जितेन्द्र खन्ना, मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के एम.एल.नगावद, तहसीलदार अजय हिंगे, ई-गवर्नेस मैंनेजर मोहम्मद हुसैन और ईवीएम इंजिनियर मनीष गौतम उपस्थित थे।

You may have missed