January 23, 2025

सेंधवा के पास मालेगांव-अजमेर बस पलटी, 18 यात्री हुए घायल

bus_accident

सेंधवा,02 मई (इ खबरटुडे)। शहर से 16 किमी दूर बड़ी बिजासन घाट पर सोमवार रात 12 बजे एक बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 18 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सेंधवा के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक विश्नोई ट्रेवल्स की बस क्रमांक आरजे 06 पीबी 0999 महाराष्ट्र के मालेगांव से राजस्थान के अजमेर जा रही थी। घायलों में 15 लोग मालेगांव से अजमेर शरीफ दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं पांच लोग दूसरे स्थान जा रहे थे।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में बस चालक को आरोपी बनाया गया है।बताया जा रहा है कि बस घाट पर चढ़ रही थी, इसी दौरान वह रिवर्स में नीचे उतरने लगी और पलट गई। इसमें चालक की लापरवाही सामने आ रही है, घटना के बाद वह फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

You may have missed