December 24, 2024

सुशांत सिंह केस की गुत्थी सुलझाने को ED, CBI के बाद NCB की एंट्री, ड्रग्स एंगल की जांच को टीम रवाना

sushant riya

नई दिल्ली,27 अगस्त(इ खबरटुडे)। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई, ईडी के बाद अब एनसीबी की एंट्री हो गई है। सुशांत सिंह मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ प्रतिबंधित दवाओं की उनकी कथित लेनदेन की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। इतना ही नहीं, यह टीम दिल्ली से रवाना भी हो चुकी है। बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स संबंधित केस में बुधवार को एक आपराधिक मामला दर्ज किया। यह मामला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर की जा रही जांच में सामने आया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में ड्रग्स से संबंधित मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। यह टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि नारकोटिस्कस कंट्रोल ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई शिकायत में नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सबस्टांस एक्ट (एनडीपीएस) की धारा 20, 22, 27 और 29 लगाई गई हैं। यह शिकायत प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त एक आधिकारिक उल्लेख के आधार पर दर्ज की गई है।

कथित नशीले पदार्थ का लेनदेन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) की मौत की आपराधिक जांच से जुड़ी है। राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे। अधिकारियों ने कहा कि एनसीबी के महानिदेशक ने दो दौर की बैठकें कीं और उपलब्ध साक्ष्यों पर गौर करने और कानूनी राय प्राप्त करने के बाद, उन्होंने अपने अधिकारियों को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।

उम्मीद की जा रही है कि एनसीबी रिया, राजपूत के क्रिएटिव मैनेजर एवं उनके साथ फ्लैट में रह चुके सिद्धार्थ पिठानी, राजपूत के घर एवं व्यापार प्रबंधकों, अकाउंटेंट, उनके घरेलू सहायकों और कुछ और लोगों को पूछताछ के लिए सम्मन कर सकती है। एनसीबी अब राजपूत मौत मामले में जांच करने वाली तीसरी केंद्रीय जांच एजेंसी है। एनसीबी के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही हैं।

प्रवर्तन निदेशालय सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रहा है। ईडी रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ कर चुका है। ईडी को रिया के फोन की फोरेंसिक जांच से उससे ‘डिलीट’ किये गए व्हाट्सअप संदेश प्राप्त हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि डिलीट किए गए संदेशों से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के कथित लेनदेन के साथ ही इनकी खरीद और सेवन का संकेत मिलता है जिसमें गांजा भी शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने रिया से इन संदिग्ध ड्रग्स के सौदों के संदेशों के बारे में पूछताछ की है जो उसके फोन से डिलीट किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपों को लेकर रिया का बयान उसके द्वारा धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds