January 24, 2025

सुबह निकली 6 लाशें, पचास-पचास हजार की आर्थिक सहायता

रतलाम, 11 जून (इ खबरटुडे)। ग्राम मार्तण्डगंज के समीप रूपनिया जलाशय में रविवार को डूबे एक विवाहिता, चार बालिका व एक बालक सहित सभी 6 मृतकों के शव सोमवार तड़के निकाले गए। सोमवार तड़के 5 बजे गोताखारों ने चार शव निकाले शेष 2 शव सुबह 8 बजे मिले। 

सुबह 10 बजे जावरा सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए। मृतकों में मार्तंडगंज निवासी भावना (15) पिता कंवरलाल दर्जी, उसकी बहन बुलबुल (11), पिंकी (13) पिता पारस दर्जी, कृष्णा (15) पिता बापूलाल बागरी, संगीता (1cool.gif पति ऊंकारलाल बागरी, दशरथ (10) पिता भंवरलाल बागरी शामिल है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पाण्डेय के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने राहत कोष से मृतक परिवारों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की। एसडीएम श्रीमती रानी बाटड़ ने मृतकों के परिजनों को चेक सौंपे।

You may have missed