सीहोर जिले में ट्रांसफार्मर में लगी आग, घरों में उपकरण जले
सीहोर,26 अप्रैल (इ खबरटुडे)। इछावर तहसील के ब्रिजेशनगर डीसी के तहत आने वाले गांव खैरी में वन विभाग कार्यालय के सामने लगे ट्रांसफार्मर में बिजली की आपूर्ति होते ही आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग से ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा । इस वजह से गांव के दर्जनभर घरों में बिजली के उपकरण भी जल गए।
आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने करीब बीस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
दमकल ने पाया काबू
इस संबंध में जेई राजेंद्र सिंह देवड़े का कहना है कि आग लगने के कारण शॉर्टसर्किट होना बताया जा रहा है।बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली थी।
इस पर दमकल को मौके पर भिजवाया गया। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा इलाके की बिजली सप्लाई बंद करवाई तथा दमकलकर्मियों ने करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।