November 25, 2024

सीसी रोड के साथ नाली के निर्माण हेतु आई राशि का निजी कार्यो में उपयोग , लेकिन निर्माण कार्य होना बाकी

जनसुनवाई में 65 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम 22 अक्टूबर ( इ खबर टुडे ) । जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ऑफर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने जनसुनवाई करते हुए 65 आवेदनों का निराकरण के निर्देश जारी किए।

जनसुनवाई में जनपद रतलाम की ग्राम हरथली के ग्रामीणों ने आवेदन दिया कि ग्राम में सीसी रोड निर्माण के साथ नाली के निर्माण हेतु आई राशि का ग्राम पंचायत और ठेकेदार के द्वारा दुरुपयोग कर राशि निकाली गई, आज तक कोई नाली निर्माण का कार्य नहीं हुआ। तहसील जावरा के ग्राम नयापुरा खेड़ाखेड़ी के मोहम्मद जाकिर ने आवेदन दिया कि उसकी ग्राम खेड़ाखेड़ी स्थित जमीन जिले में निर्माणाधीन 8 लेन रोड में जा रही है परंतु उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। आवेदन पर कार्रवाई एवं मुआवजा राशि के लिए एसडीएम जावरा को निर्देशित किया गया।

आवेदन में जांच के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया। ग्राम दौलतगंज तहसील ताल के बालू पिता हरीम ने आवेदन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उसे 12 लाख रूपए प्राप्त हो गए हैं परंतु 15 हजार रूपए मजदूरी के अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं। आवेदन पर कार्रवाई के लिए आलोट एसडीएम को निर्देशित किया गया। बिरयाखेड़ी की शबाना पति मोहम्मद खलील ने आवेदन दिया कि उसे डिलीवरी के पूर्व मिलने वाली राशि नहीं मिली है। आवेदन पर कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। ग्राम डूंगरापूंजा तहसील सैलाना के वीरसिंह ने आवेदन दिया कि उसकी पुत्री मनीषा की असामयिक मृत्यु विगत दिनों हो गई थी, उसके अंतिम संस्कार के लिए शासन की योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि 5000 नहीं दी गई है। आवेदन पर जनपद पंचायत सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

ग्राम कांडरवासा के लोकेंद्रसिंह राठौर ने आवेदन दिया कि पटवारी द्वारा उसकी जमीन की नपती नहीं की जा रही है। आवेदन पर कार्रवाई के लिए तहसीलदार रतलाम ग्रामीण को निर्देशित किया गया। मोहनलाल पाटीदार ने आवेदन दिया कि वह रतलाम के बीरयाखेड़ी वृद्धाश्रम संचालक पद पर मानदेय पर कार्य करने का इच्छुक है, संचालक पद के लिए 5 दिन की ट्रेनिंग भोपाल में की है। आवेदन जिला रेडक्रास शाखा को प्रेषित किया गया।

You may have missed