January 23, 2025

सीमा के करीब से गुजरे 4 पाकिस्तानी एफ-16 और ड्रोन, भारत के सुखोई-मिराज ने खदेड़ा

aircraft

चंडीगढ़,01 अप्रैल(इ खबरटुडे)।भारतीय सीमा के पास से सोमवार सुबह पाकिस्तानी एफ-16 विमान और ड्रोन गुजरे। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय राडारों ने सुबह करीब 3 बजे 4 एफ-16 फाइटर जेट और ड्रोन सीमा के पास से गुजरने की पुष्टि की। इसके बाद भारत ने इन्हें खदेड़ने के लिए सुखोई-30 और मिराज फाइटर जेट को भेजा। इसके बाद पाकिस्तानी फाइटर जेट का काफिला वापस लौट गया।

मार्च में भी सीमा के 10 किमी. करीब से गुजरा था पाक का फाइटर जेट
इससे पहले 13 मार्च को भी भारतीय वायुसेना के राडार ने पुंछ सेक्टर में दो पाकिस्तानी एयरफोर्स जेट्स को डिटेक्ट किया था, जो सरहद से 10 किमी करीब से गुजर रहे थे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरहद पर रात में जेट्स की सुपरसोनिक बूम सुनाई दी थी।

2013 में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने 45 बुराक यूएवी शामिल किए थे। इसमें से 7 यूएवी पिछले 12 दिनों में राजस्थान सीमा पर भेजे गए। सभी को भारतीय सेना के द्वारा मार गिराया गया।

भारत ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमले के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंप्स पर एयरस्ट्राइक की थी।जवाब में पाकिस्तानी वायुसेना ने 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय वायुसेना ने दुश्मन के विमानों को खदेड़कर नाकाम कर दिया।

You may have missed