November 17, 2024

सीएम को बुलाने की मांग पर रोका शहीद का अंतिम संस्कार, फिर माने

त्योंथर, रीवा,26 अप्रैल (इ खबरटुडे)। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में शहीद नारायण सोनकर के परिवार ने सीएम को बुलाने की मांग पर अंतिम संस्कार रोक दिया। उनका कहना है कि जब तक सीएम शिवराज सिंह चौहान नहीं आएंगे तब तक अंतिम विदाई नहीं दी जाएगी।

परिवार की इस मांग पर डीआईजी सीआरपीएफ दिनेश त्रिपाठी ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे। सांसद द्वारा समझाइश देने के बाद वे अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।

बुधवार सुबह भी बड़ी संख्या में लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। नारायण सोनकर के शहीद होने पर गांव में गम का महौल है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें इस बात का गर्व भी है कि देश की सेवा में उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर किए।

बेटा लेगा पति की मौत का बदला
नारायण की मौत की सूचना मिलने के बाद सुनीता टूटी नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख रूप से यह मांग है कि गांव के स्कूलका नाम उनके पति के नाम पर रखा जाए और उनके गांव को तहसील मुख्यालय से जोड़ा जाए। बेटे को सीआरपीएफ में ही नौकरी दी जाए जिससे वह नक्सलियों से अपने पिता की मौत का बदला ले सके।

You may have missed