January 24, 2025

सिर कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या,इलाके में सनसनी

mother abd babt muder

शिवपुरी,19 सितम्बर (इ खबरटुडे)। शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है।अधेड़ की हत्या सिर कुचलकर की गई है और उसका नाम रमेश ओझा है। सुबह जैसे ही लाश मिलने का पता चला इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक मनियर का रहना वाला था और हाथ ठेला चलाता था। माना जा रहा है कि रमेश की हत्या सिर पर ईंट और लकड़ी मारकर की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

You may have missed