December 26, 2024
amit shah

जशपुरनगर ,17 नवंबर (इ खबरटुडे)।छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में शनिवार को तीन राजनैतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष आम सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पत्थलगांव, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बगीचा व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम उप्र अखिलेश यादव जिला मुख्यालय जशपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सहित राजबब्बर व सीएम रमन सिंह की भी चुनावी सभा होगी। समाजवादी पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सभा की अनुमति नहीं दी। बताया जा रहा है कि यह सभा रविवार को आयोजित होगी। रविवार को जशपुर में भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी की भी जनसभा आयोजित होने वाली है।

जशपुर में समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा शनिवार को दोपहर दो बजे से जिला मुख्यालय जशपुर में होन वाली थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इस सभा की अनुमति जिला प्रशासन से नहीं मिल पाई और सभा को स्थगित कर दिया गया है।

बैकुठपुर में राहुल गांधी के अलावा आज राजनाथ सिंह डोमनहिल चिरमिरी के अमरकुंज मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवरदास तीन सभा करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds