सिंहस्थ मेला अवधि एवं क्षेत्र की अधिसूचना जारी
मेला 3061 हे. क्षेत्र में आयोजित होगा
उज्जैन,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मध्य भारत सिंहस्थ मेला अधिनियम-1955 की धारा 4 की उपधारा 5 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लाते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कविन्द्र कियावत ने उजैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ मेला-2016 की अवधि (30 दिन मेला तथा 14 दिन पूर्व व 16 दिन पश्चातवर्ती कार्य के लिये) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विम संवत् 2073, 8 अप्रैल 2016 से येष्ठ शुक्ल द्वितीया विम संवत् 2073, 6 जून 2016 प्रथम तथा अन्तिम दिन शामिल करते हुए घोषित किया है। इस सम्बन्ध में 26 दिसम्बर 2014 को गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सिंहस्थ मेला क्षेत्र 3061.607 हेक्टेयर क्षेत्र में लगेगा।
जिला दण्डाधिकारी कविन्द्र कियावत ने अधिनियम के तहत सिंहस्थ मेला के लिये सेटेलाईट टाऊन बनाने हेतु जून तक के लिये छह अस्थायी मेला क्षेत्र घोषित कर दिया है। इन छह सेटेलाईट टाऊन के लिये 352.915 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जायेगी। सिंहस्थ मेला क्षेत्र नगर पालिक निगम उजैन का सम्पूर्ण क्षेत्र, पंचोशी यात्रा के उंडासा, पिंगलेश्वर, करोहन, नलवा, अंबोदिया, कालियादेह तथा जैथल पड़ाव स्थल और पिंगलेश्वर, विम नगर, नईखेड़ी एवं चिन्तामन रेलवे स्टेशन रहेंगे। इसी प्रकार कस्बा उज्जैन के लिये 1346.293 हेक्टेयर, गोन्सा प.ह.नं.34 तहसील घट्टिया में 178.760 हेक्टेयर, मोहनपुरा प.ह.नं. 35 तहसील घट्टिया में 362.269 हेक्टेयर, कोलूखेड़ी प.ह.नं. 36 तहसील घट्टिया में 24.115 हेक्टेयर, भदेड़मयचक प.ह.नं. 36 तहसील घट्टिया में 184.561 हेक्टेयर, भेरूगढ़ प.ह.नं. 36 तहसील घट्टिया में 78.294 हेक्टेयर, मोजमखेड़ी प.ह.नं. 36 तहसील घट्टिया में 99.603 हेक्टेयर, खिलचीपुर प.ह.नं. 37 तहसील घट्टिया में 223.443 हेक्टेयर, च भीतरी प.ह.नं. 37 तहसील घट्टिया में 22.769 हेक्टेयर, भीतरी प.ह.नं. 37 तहसील घट्टिया में 366.751 हेक्टेयर, कमेड़ प.ह.नं. 37 तहसील घट्टिया में 174.749 हेक्टेयर इस प्रकार कुल 3061.607 हेक्टेयर क्षेत्र में मेला लगने की अधिसूचना जारी हुई है। पड़ाव क्षेत्र की सर्वे नम्बरवार जानकारी तथा नक्शे तहसील कार्यालय उजैन व घट्टिया में सर्वसाधारण की जानकारी हेतु उपलब्ध रहेंगे।
सिंहस्थ मेला के लिये छह सेटेलाईट टाऊन बनाने हेतु जून-2016 तक के लिये अस्थायी मेला क्षेत्र में बनाये जायेंगे। प्रथम सेटेलाईट टाऊन दाऊदखेड़ी के पीछे सिंहस्थ बायपास रोड कस्बा उज्जैन में 148.679 हेक्टेयर, द्वितीय सेटेलाईट टाऊन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मालनवासा उज्जैन 24.981 हेक्टेयर, तृतीय सेटेलाईट टाऊन सोयाबीन प्लांट के पास देवास रोड लालपुर तहसील उजैन में 36.760 हेक्टेयर, चतुर्थ सेटेलाईट टाऊन मक्सी रोड पंवासा तहसील उज्जैन में 14.044 हेक्टेयर एवं शंकरपुर तहसील उज्जैन में 24.811, पंचम सेटेलाईट टाऊन उन्हेल रोड सोडंग तहसील घट्टिया में 29.580 हेक्टेयर एवं जोगीखेड़ी तहसील घट्टिया 7.380 हेक्टेयर तथा षष्टम सेटेलाईट टाऊन आगर रोड कमेड़ तहसील घट्टिया में 27.790 हेक्टेयर एवं सुरासा तहसील घट्टिया 38.890 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाये जायेंगे। सेटेलाईट टाऊन क्षेत्र की सर्वे नम्बरवार जानकारी तथा नक्शे तहसील कार्यालय उज्जैन व घट्टिया में सर्वसाधारण की जानकारी हेतु उपलब्ध रहेंगे।