सिंहस्थ के लिए नए ओव्हरब्रिज,स्टेशनों का विस्तार
सीनीयर डीसीएम दिब्बांजन राय ने दी जानकारी
रतलाम,25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। 2016 में उज्जैन में होने वाले सिंहंस्थ मेले के लिए रेलवे द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। सिंहस्थ के लिए रेलवे द्वारा 27 करोड के विभिन्न निर्माण कार्य किए जाएंगे वहीं करीब एक सौ बीस विशेष यात्री गाडियां भी मेला अवधि में चलाई जाएगी। सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर भारतीय रेलवे और राज्य शासन के बीच नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक हो चुकी है।
रेल मण्डल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक दिब्बांजन राय ने इ खबरटुडे से विशेष चर्चा के दौरान सिंहस्थ तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि सिंहस्थ मेले में इस बार पाच करोड से अधिक श्रध्दालुओं के आने का अनुमान है। इसको देखते हुए रतलाम रेल मण्डल के उज्जैन व अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढाई जाएंगी। इसके तहत उज्जैन में तीन नए फुट ओव्हर ब्रिज,रेलवे प्लेटफार्म का विस्तारीकरण आदि शामिल है। श्री राय ने बताया कि वर्तमान में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर दो तरफ से प्रवेश व टिकट की सुविधा है। इस सिंहस्थ के लिए नीलगंगा की ओर से एक नया प्रवेश बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मोहनपुरा और पवासा पर दो नए अस्थाई स्टेशन बनाए जा रहे है।
श्री राय ने बताया कि रेल मण्डल ने कुल 27 करोड के नए विकास कार्यों की योजना बनाई है। इसमें से आधी राशि रेलवे द्वारा दी जाना है,और शेष राशि राज्य शासन को वहन करना है। श्री राय ने बताया कि राज्य शासन की ओर से रेलवे को करीब साढे पांच करोड रुपए दिए जा चुके है। रेल प्रशासन द्वारा अनेक विकास कार्य पूरे कर लिए गए है,जबकि अनेक कार्यों का निर्माण तेज गति से चालू है।
सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में आने वाले श्रध्दालुओं की विशाल संख्या के मद्देनजर छोटी और लम्बी दूरी की एक सौ बीस के करीब विशेष यात्री गाडियां चलाया जाना प्रस्तावित है,जिससे कि श्रध्दालुओं का आवागमन सुगम हो सके।
श्री राय ने बताया कि रेलवे और राज्य शासन के बीच नई दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद मण्डल स्तर पर मण्डल रेल प्रबन्धक सुश्री ललिता वेंकटरमन और उज्जैन संभागायुक्त के बीच बैठक हो चुकी है। इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा के अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया है कि रेल प्रशासन और संभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नियमित रुप से प्रति दो माह में बैठक आयोजित की जाएगी ताकि निर्माण कार्यों को निश्चितसमयावधि में पूरा किया जा सके।
इन्दौर में बढेंगे प्लेटफार्म
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक दिब्बांजन राय ने बताया कि मण्डल के इन्दौर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म्स की कमी के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसके अलावा रतलाम व इन्दौर के मध्य सिर्फ एक यात्री गाडी चलाई जा रही है। इसी परेशानी को देखते हुए इन्दौर में जल्दी ही नए प्लेटफार्म्स बनाए जाएंगे।
श्री राय ने बताया कि फिलहाल इन्दौर में मात्र तीन प्लेटफार्म है। इनमें से भी एक छोटा है,जिस पर मात्र आठ कोच खडे हो पाते है। लेकिन अब रेलवे द्वारा इन्दौर में नेहरु पार्क के समीप दो नए प्लेटफार्म बनाए जा रहे है। इसी तरह लक्ष्मीबाई नगर पर भी दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। श्री राय ने बताया कि उक्त नए प्लेटफार्म्स का काम आने वाले वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि प्लेटफार्म बढने के बाद अनेक नई यात्री गाडियां शुरु की जा सकेगी।