December 25, 2024

साढ़े तीन लाख लोगो को भोजन, दो लाख से ज्यादा मास्क का वितरण,अब भी जारी है संघ के सेवाकार्य

rss3

रतलाम,16 मई (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लॉक डाउन प्रारंभ होने से लेकर आज तक निरंतर समाज की सेवा एवम सहायता का कार्य कर रहा है । वर्तमान में संघ के रतलाम विभाग ने पूर्ण लॉक डाउन के दौरान 275 सेवा स्थानों का चयन कर सेवा कार्य किये हैं , जिसमें सैलाना , बाजना , के जनजातिय क्षेत्रों सहित सीमावर्ती क्षेत्र सम्मिलित हैं । इस सम्पूर्ण सेवा अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्ण रतलाम विभाग के 1561 कार्यकर्ता लगे हुए हैं । जिन्होंने अभी तक 2780 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की है ।कुल 3,41,638 भोजन पैकेट जरूरतमंदों को नियमित वितरित किये हैं ।

संघ के विभाग प्रचार प्रमुख डा रत्नदीप निगम वे बताया कि कोरोना से बचने के लिए लॉक डाउन अवधि के दौरान अब तक 22795 व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध कराकर उन्हें उसका उपयोग करना सिखाया । 5242 आवासहीन निर्धनों के आवास की व्यवस्था की । अलग अलग प्रांतों से आने वाले 9400 श्रमिक बंधुओं को सहायता प्रदान की । लॉक डाउन की जटिल परिस्थितियों में जरूरतमंद मरीजों के लिए 30 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया । रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास और कोरोना से सुरक्षा के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित आयुर्वेदिक काढ़ा 3418 व्यक्तियों को पिलाया गया । घुमंतू जाति के कई बंधु अपने क्षेत्र में बड़ी मात्रा में प्रवास करते हैं , उन्हें चिन्हित करते हुए उनके लिए 3424 बंधुओ के भोजन की व्यवस्था की गई । प्रत्येक भारतीय एवम पीड़ित मानवता की सेवा के संस्कार से ओतप्रोत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्राण प्रण से अभी भी मैदान में डटे हुए हैं और कोरोना काल के इस संकट के समय सभी की सहायता के लिए संकल्पबद्ध है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds