December 25, 2024

साधिकार अभियान की विशेष ग्रामसभाएॅ 31 जुलाई से

sadhikar

नोडल अधिकारी, प्रेक्षक व ग्राम स्तरीय दल जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करे – कलेक्टर

रतलाम 30 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने साधिकार अभियान अंतर्गत तैनात किये गये प्रेक्षकों, नोडल अधिकारियों व ग्राम स्तरीय दलों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने को कहा है। जिले में 31 जुलाई से साधिकार अभियान अंतर्गत शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। विशेष ग्रामसभाओं में हितग्राहियों को पात्रता अनुसार योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु कागजी औपचारिकताएॅ पूर्ण की जाकर उन्हें स्वीकृति आदेश, पात्रता पर्चीया एवं विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र वितरित कराये जाने हेतु अनुमोदन दिये जाने हेतु कार्य किया जावेगा।
साधिकार अभियान अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्रता प्राप्त हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये आगामी 31 जुलाई, एक अगस्त एवं तीन अगस्त 2015 को क्रमबध्द तरीके से गॉवों में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जावेगा। शासन द्वारा संचालित योजनान्तर्गत ग्रामीणों को दिये गये अधिकारों का अधिक से अधिक लाभ ग्रामीण लें। उन्होने बताया हैं कि जिले में अब तक अधिकारों से वंचित रहे पात्रता प्राप्त हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिये साधिकार अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके द्वारा अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
साधिकार अभियान अंतर्गत पात्रता रखने वाले लोगों के आवेदन पत्र प्रेक्षक एवं नोडल अधिकारियों की निगरानी में ग्राम स्तरीय दलों द्वारा भरे जाकर उन्हें स्वीकृत कराने संबंधित आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। अभियान में ग्रामीण विकास विभाग की सात योजनाओं क्रमश: वृध्दावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभान्वित किया जावेगा। अभियान में श्रम विभाग अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के तहत् पात्रताधारियों को नवीन कार्ड जारी करना, पंजीकृत परिवारों को योजना का लाभ दिलाना एवं ऐसे पंजीकृत परिवार जिनका नवीनीकरण नहीं हो पाया हैं उनका नवीनीकरण करवाया जावेगा। राजस्व विभाग अंतर्गत ऋण पुस्तिका वितरण, भू अधिकार पत्र जारी करना, फौती नामांतरण करना एवं बीपीएल में नाम जोड़ने संबंधी कार्य किये जावेगें। खाद्य विभाग के अंतर्गत पात्रता पर्ची का वितरण, महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र जारी करना एवं अन्य विभागों की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।

साधिकार अभियान के लिये 70 हजार फार्म वितरित

 कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत रतलाम में साधिकार अभियान अंतर्गत योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम  लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने खण्ड पंचायत समन्वयक, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया। उन्होनें प्रशिक्षण में निर्देशित किया कि साधिकार अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी।हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने के लिये विभिन्न योजनाओं के 70 हजार फार्म ग्राम पंचायतवार वितरित किये गये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds