December 25, 2024

साढे नौ लाख की लूट का मामला निकला झूठा,फरियादी ने ही लालच में आकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी

रतलाम,4नवम्बर (इ खबर टुडे)। जिले के बड़ावदा थाना अंतर्गत शुक्रवार को फिनो पेमेंट बैंक कर्मचारी के साथ हुई लगभग साढे नौ लाख रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी ने ही लालच में आकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी । फरियादी ने कुछ पैसा ब्याज पर भी दे दिया था। पुलिस ने इस मामले में पौने 8 लाख रूपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस अब फरियादी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर रही है।

रविवार दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी और एएसपी प्रदीप शर्मा ने इस मामले का खुलासा किया । एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि 2 नवंबर को फरियादी पवन पिता रमेशचंद निवासी बदनावर ने हाटपिपलिया चौकी पर रिपोर्ट किया कि वह फिनो पेमेंट बैंक जावरा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। घटना के दिन सुबह बैंक से 9 लाख 49 हजार रुपए लेकर बीसी पॉइंट पर वितरण के लिए जा रहा था। जावरा होता हुआ वह बर्डिया गोयल ग्राम आया और वहां ग्राहक सेवा केंद्र में एक लाख रुपए केश देकर शेष रूपए लेकर हाटपिपलिया कच्चे रास्ते से जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर 2 लोग आए और उसके बाएं कंधे में टंगा रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए। इस मामले में फरियादी पवन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया था।

झूठी निकली लूट की कहानी

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने एएसपी प्रदीप शर्मा और जावरा एसडीओपी डीआर माले के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया। प्रारंभिक जांच में फरियादी पवन को घटनास्थल पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन करवाया गया और उससे पूछताछ की गई ।आसपास के लोगों से पूछा तो किसी ने भी घटना होते नहीं देखना बताया ।पुलिस ने मार्ग के सीसी फुटेज भी चेक किए ,लेकिन कहीं कुछ भी नहीं मिला ।फरियादी द्वारा बार-बार बयान भी बदले जा रहे थे।जिसके बाद पुलिस को फरियादी पर शंका हुई ।सख्ती से पूछताछ करने पर फरियादी ने लूट की झूठी कहानी गढना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार फरियादी ने लालच में आकर लूट की कहानी बनाई और पैसा जावरा के कुछ व्यापारियों को ब्याज पर दे दिया । पुलिस ने फरियादी से 7 लाख 76 हजार रुपए जप्त कर लिए है ,वही फरियादी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने और अमानत में खयानत की रिपोर्ट भी दर्ज करने की बात पुलिस ने कही है।

नगद पुरस्कार की घोषणा

मामले के पर्दाफाश में एसडीओपी जावरा डीआर माले, बड़ावदा थाना प्रभारी केएल पटेल, साइबर सेल प्रभारी एसआई विरेंद्र बंदेवार, हाटपिपलिया चौकी प्रभारी के.एल पटेल, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आरक्षक मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, रितेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds