साक्षरता के क्षेत्र में कार्य करंे – कलेक्टर
जन अभियान परिषद की बैठक आयोजित
रतलाम 28 मार्च (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद की जिला स्तरीय समन्वय की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने कहा कि जिले में गठित समितियों के माध्यम से साक्षरता के क्षेत्र में कार्य किया जाये जिससे की गाॅव में व्यस्क निरीक्षकों को साक्षर बनाया जा सके। उन्होने अपेक्षा जताई की आने वाले समय में जिले के जिन चार सौ गाॅवों में समितियों का गठन किया गया हैं उन गाॅव मंे एक भी वयस्क निरक्षर नहीं रहेगा।कलेक्टर ने जन अभियान परिषद के द्वारा गाॅव में जागरूकता और शासन की योजनाओं का लाभ पहुॅचाने के लिये किये जा रहे कार्यो की सराहना की। बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वय रत्नेष विजयवर्गीय द्वारा अब तक किये गये कार्यो का प्रजेंटेषन किया गया।
बैठक में महापौर डाॅ. सुनिता यार्दे, जिला पंचायत सदस्य नारायण मईड़ा, खुषालसिंह पुरोहित, विरेन्द्र वाफगाॅवकर, पीएचई के कार्यपालन यंत्री के.पी.वर्मा, जिला योजना अधिकारी बी.के.पाटीदार और जन अभियान परिषद के विभिन्न स्तरों पर कार्य करने वाले सदस्यगण उपस्थित थे।