December 25, 2024

सांसद निधि से चिंतामणि मालवीय द्वारा 63 दिव्यांगों को निःशुल्क ईलेक्ट्राॅनिक ट्राईसाईकिल भेंट की गई

IMG-20180503-WA0034

उज्जैन,03 मई (इ खबरटुडे)। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद चिंतामणि मालवीय आमजन के हितार्थ सदैव सक्रिय रहते हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सांसद निधि एवं भारत सरकार की एडिप योजना की संयुक्त निधि से परीक्षण उपरांत पूर्व से चयनित 63 दिव्यांग हितग्राहियों को सांसद निवास पर निःशुल्क ईलेक्ट्राॅनिक मोट्रेड ट्राईसाईकिल (बैटरी चलित) प्रदान की गई।प्रतिवर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी सांसद श्री मालवीय द्वारा 80 प्रतिषत से अधिक शारीरिक दिव्यांगता वाले भाई बहनों के लिये यह दिव्यांग सहायता वाहन उपलब्ध कराया गया है। सांसद श्री मालवीय द्वारा पूर्व में संकल्प लिया गया था कि उज्जैन संसदीय क्षेत्र के समस्त पात्र दिव्यांग हितग्राहियों को सांसद निधि से मोटराईज्ड ट्राईसाईकल निःशुल्क उपलब्ध करवाई जावेंगी और आज नई घोषणा की कि यदि किसी कारणवश दिव्यांगजन का वाहन खराब हो जाता है तो उसकी मरम्मत के लिये भी हरसंभव मदद सांसद द्वारा की जाएगी।
ईलेक्ट्रानिक वाहन प्राप्त कर सभी दिव्यांग हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। उनमें आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति का संचार हुआ क्योंकि इस मोट्रेड वाहन की सहायता से दिव्यांगजन आत्मनिर्भर हो सकेंगे। यह वाहन आर्थिक स्थिति से सक्षम नहीं होने के कारण इस प्रकार का वाहन दिव्यांगजनों के लिये क्रय कर पाना एक सपना था, क्योंकि इस वाहन की कीमत 37 हजार रूपये है। यह सपना साकार होने पर इस सौगात के लिये सभी दिव्यांग भाईयों एवं बहनों ने सांसद श्री मालवीय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं हृदय से उनका आभार माना है।

कार्यक्रम में इकबालसिंह गांधी नगर अध्यक्ष भा.ज.पा., अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे, अमित श्रीवास्तव, अनिल धर्मे, गुलरेज शेख, हेमंत सेन, सत्यनारायण खोईवाल सुरेश गिरि जी एवं पार्टी कार्यकर्तागण विषेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्य में विशेष सहयोग के लिये सांसद श्री मालवीय ने भारत सरकार के केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत का आभार व्यक्त किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds