सांसदचिंतामणि मालवीय ने आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से की मुलाकात
उज्जैन ,05 दिसंबर (इ खबरटुडे)। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के जनसेवक सांसद. चिंतामणि मालवीय ने आज दिनांक 5.12.2016 को अपने पूर्व से तय कार्यक्रम अनुसार लोकसभा स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात की | सांसद ने प्रधानमंत्री जी को उज्जैन की जनता द्वारा “नोटबंदी” के समर्थन में मात्र ढाई घन्टे में किये गए 3.5 हजार से अधिक हस्ताक्षरयुक्त व स्लोगन लिखे बैनर से अवगत करवाया |
उज्जैन की जनता प्रधानमंत्री जी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है
सांसद ने कृषि उपज मंडी में आयोजित केशलेस ट्रांजेक्शन जागरूकता शिविर में 100 से अधिक किसानो, व्यापारीयों, हम्मालों, ठेलाचालकों व आमजन द्वरा डिजिटल ट्रांजेक्शन हेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करना, ई-बैंकिंग के माध्यम से पैसों का लेन देन करने के तरीकों को अपना कर प्रधानमंत्री जी के समक्ष उज्जैनवासियों की जनभावनाओं को रखा | नोटबंदी के इस ऐतिहासिक व राष्ट्रहितेषी क्रन्तिकारी फैसले में तथा केशलेस व डिजिटल इण्डिया के सपने को साकार करने में उज्जैन की जनता प्रधानमंत्री जी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है|
प्रधानमंत्री जी को उज्जैन संसदीय क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी भी दी और निकट भविष्य में उज्जैन के विकास हेतु अपने दृष्टिकोण से अवगत करवाया | उज्जैन के चहुंमुखी विकास हेतु यहाँ मुख्य रूप से वृहद औध्योगिक इकाई स्ताथापित करने की आवश्यकता, विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र का विकास सहित कई महत्वपूर्ण विषयों को प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखा |
प्रधानमंत्री जी ने सांसद द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की
प्रधानमंत्री जी ने उज्जैन संसदीय क्षेत्र के विकास में सांसद द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की | माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने सांसद जी को उक्त विषयों के सम्बन्ध में अपेक्षित सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया | माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में केशलेस ट्रांजेक्शन को विकसित करने व डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसों के लेन देन करने का आव्हान उज्जैन की जनता से किया है |